Man Selling Milk On Harley Davidson Bike In Faridabad|हार्ले डेविडसन बाइक पर दूध बेचता है ये शख्स

2023-01-19 42


#AmitBhadana #ManSellingMilk #HarleyDavidsonBike
हिंदुस्तान ऐसा देश है, जो पूरी दुनिया को चौंकाता रहता है। कभी ऑडी जैसी कार लेकर कोई चारा काटने खेतों में पहुंच जाता है, तो कोई अपने कर्मचारियों को लाखों की कार भेंट कर देता है। लेकिन दूध बेचने वाला जब हार्ले डेविडसन जैसी बाइक पर दूध बेचने निकल जाए तो? जी हां, फरीदाबाद में गुर्जर बॉय अमित भड़ाना हार्ले डेविडसन जैसी स्पेशल और लाखों की बाइक से दूध बेचने निकलते हैं। दूध बेचना उनका फैमिली बिजनेस है, और अब वो इसी काम को आगे बढ़ा रहे हैं।